Shakti Pumps India के शेयरों ने बीते दो ट्रेडिंग सेशंस में जबरदस्त तेजी दिखाई है। सोमवार, 15 सितंबर को Shakti Pumps share price 6.6% चढ़कर ₹915 तक पहुंच गया। दो दिन में कंपनी के शेयरों ने करीब 13% का उछाल दर्ज किया है। इस तेजी के बाद निवेशक और ट्रेडर्स दोनों ही Shakti Pumps news पर नजर बनाए हुए हैं कि आखिर Shakti Pumps stock में ऐसा क्या हुआ जिससे इतनी जोरदार रैली देखने को मिली।
Shakti Pumps Maharashtra में किसानों की जबरदस्त डिमांड
Shakti Pumps India ने हाल ही में बताया कि महाराष्ट्र के किसानों ने राज्य सरकार की सब्सिडी योजना के तहत मिलने वाले सोलर पंप की दूसरी किस्त (second tranche) को पूरी तरह बुक कर लिया है। Shakti Pumps Maharashtra में इस समय काफी सक्रिय है और कंपनी ने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने 12,451 ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर फोटोवोल्टाइक वॉटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) के लिए पोर्टल खोला था, जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹347.41 करोड़ थी। यह पूरा स्टॉक किसानों ने बुक कर लिया।
Shakti Pumps Solar Pump की पहली खेप भी 1.5 घंटे में हुई थी बुक
इससे पहले अगस्त के आखिर में Shakti Pumps India ने पहली किस्त में 10,000 सोलर पंप सप्लाई किए थे, जिनकी वैल्यू करीब ₹268.88 करोड़ थी। खास बात ये रही कि यह पूरा स्टॉक पोर्टल खुलने के सिर्फ 1.5 घंटे में ही किसानों ने खरीद लिया था। अब दोनों किस्तों को मिलाकर कंपनी को कुल 22,451 सोलर पंप्स के ऑर्डर मिल चुके हैं जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹616.30 करोड़ है। Shakti Pumps solar pump की इतनी बड़ी डिमांड ने निवेशकों का भरोसा और भी बढ़ा दिया है।
Shakti Pumps Farmers Subsidy स्कीम बनी शेयर रैली की सबसे बड़ी वजह
शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Shakti Pumps farmers subsidy स्कीम के तहत मिली इस बड़ी सफलता ने कंपनी के शेयरों में नई जान डाल दी है। सरकार की PM Kusum B और ‘Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana’ स्कीम के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। Shakti Pumps stock में तेजी आने की सबसे बड़ी वजह यही ऑर्डर बुकिंग रही है।
Shakti Pumps Stock पर कंपनी के चेयरमैन का बयान
कंपनी के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहा कि Shakti Pumps India की महाराष्ट्र में लंबे समय से मजबूत मौजूदगी है और कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी भरोसेमंद रहा है। यही वजह है कि किसानों ने Shakti Pumps Maharashtra में एक बार फिर कंपनी के उत्पादों पर भरोसा दिखाया। उनका कहना है कि इस बार मिली सफलता से कंपनी की ग्रोथ और भी तेज होगी और आने वाले समय में Shakti Pumps share price में और तेजी देखी जा सकती है।
Shakti Pumps News: निवेशकों की निगाहें अब आगे के कदमों पर
फिलहाल Shakti Pumps news निवेशकों और ट्रेडर्स दोनों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। दो दिन में 13% की तेजी के बाद अब बाजार की नजर इस पर है कि क्या कंपनी भविष्य में भी ऐसी ही बिक्री और प्रॉफिट ग्रोथ दिखा पाएगी। Shakti Pumps stock की इस रैली ने साफ कर दिया है कि सही समय पर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने वाली कंपनियां निवेशकों को भी अच्छा रिटर्न दे सकती हैं।
Read More: Mutual Funds Trends 2025: Equity Inflows घटने पर SIP Strategy को कैसे Optimize करें